कैथल: आचार संहिता लागू होते ही कैथल प्रशासन हरकत में
डीसी ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश
डीआईपीआरओ कार्यालय में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष बनाने के आदेश
कैथल, 16 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रशांत पंवार ने लोकसभा चुनाव की तारीखें जारी होने के तुरंत बाद चुनाव के काम में आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत सरकारी भवनों पर लगे राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर तुरंत हटाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने शनिवार को चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारी को चुनाव आयोग की विधायकों का पालन करने के आदेश दिए हैं।
लघु सचिवालय में हुई बैठक में डीसी प्रशांत पवार ने कहा कि 25 मई को लोकसभा के चुनाव होंगे। सभी संबंधित अधिकारी दिए गए कार्यों को समयबद्ध करना सुनिश्चित करें। डीआईपीआरओ कार्यालय में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कक्ष स्थापित होगा, जो कि प्रचार प्रसार साधनों पर निरंतर नजर रखेगा। सभी एआरओ अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में नजर बनाए रखें। सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों का निपटान समयबद्ध करना सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल से समूची चुनावी प्रक्रिया में काम करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ेगा। बैठक में एसपी उपासना, एडीसी सी.जया श्रद्धा, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, कृष्ण कुमार व सत्यवान सिंह मान, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीएसपी उमेद, डीआईओ दीपक खुराना, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष चंद मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।