यमुनानगर: मुख्यमंत्री आठ को यमुनानगर में,तैयारियों में जुटा प्रशासन
यमुनानगर में तीन जगह करेंगे जनसंवाद
यमुनानगर, 5 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा भाजपा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जगाधरी विधानसभा में आठ नवम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर रविवार को भाजपा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की व जनसंवाद कार्यक्रम के सभा स्थलों का निरीक्षण किया।
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 नवम्बर को जगाधरी विधानसभा में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल आठ नवंबर को पहला कार्यक्रम सुबह नौ बजे हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत करेगें। उसके उपरांत 10 बजे प्रतापनगर की आईटीआई परिसर मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की समस्याएं सुनेगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे छछरोली के पीएम श्री राजकीय सीनियर सैकण्डरी माडल संस्कृति स्कूल परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम करेगें व सांय 4.30 बजे का जनसंवाद कार्यक्रम राजकीय आर्दश सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर जगाधरी में होगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त चारों कार्यक्रमों हथिनीकुंड ,प्रतापनगर, छछरौली व जगाधरी शहर के कार्यक्रमों के लिए जगाधरी विधानसभा के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आने से जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह व खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उपरोक्त चारों कार्यक्रमों में भव्य जोरदार स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने कहा की भाजपा कार्यकर्ता नागरिकों को बताए कि वह जनसंवाद कार्यक्रम में अपना परिवार पहचान पत्र की फोटो कॉपी लेकर आए व उसके ऊपर ही अपनी समस्या लिखकर लेकर आए ताकि उनकी समस्या का हल करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे हरियाणा का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं और सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में स्वयं जाकर जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं और लोगों को उनकी समस्याओं का हल तुरंत मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।