फरीदाबाद : खिलाड़ी रिदम सांगवान को मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भेजा बधाई संदेश

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : खिलाड़ी रिदम सांगवान को मुख्यमंत्री नायब सिंह ने भेजा बधाई संदेश


फरीदाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। जिला फरीदाबाद से रिदम सांगवान का पेरिस में आयोजित हो रहे ओलिंपिक गेम्स-2024 में शूटिंग इवेंट मे चयन हुआ है।

मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह द्वारा जिला खेल विभाग को रिदम सांगवान को प्रोत्साहित करने एवं उत्कृष्ट संदेश देने के लिए खिलाड़ी को बधाई संदेश भेजा गया। साथ में वीटा कंपनी का 5 किलो शुद्ध देसी घी देने के आदेश दिये गये। जिला कार्यकारी खेल अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा के आदेशानुसार तथा उनकी ओर से दिया गया बधाई संदेश देने के लिए कार्यकारी जिला खेल अधिकारी फरीदाबाद आशा, हॉकी प्रशिक्षक निरेश, फुटबॉल प्रशिक्षक कुलदीप सिंह तथा कार्यालय उपाधीक्षक चेतन गांधी रिदम सांगवान के निवास स्थान पर पहुँचे। रिदम सांगवान के ओलंपिक गेम्स में भाग लेने के लिए पेरिस (फ्रांस) गये होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री, हरियाणा का बधाई संदेश व घी उनके पिताजी नरेंद्र सांगवान तथा माताजी नीलम सांगवान को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story