सोनीपत: निखिल मदान के समर्थन में नायब सिंह सैनी ने किया रोड शो
सोनीपत, 2 अक्टूबर (हि.स.)।
हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने
भाजपा उममीदवार निखिल मदान के समर्थन में बुधवार को सोनीपत में रोड शो किया। इस दौरान
शहर के सभी प्रमुख मार्केट एसोसिएशन ने भाजपा उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री
ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने
दावा किया कि सोनीपत विधानसभा से निखिल मदान भारी बहुमत से जीतेंगे और भाजपा की जनकल्याणकारी
नीतियों पर जनता का भरोसा कायम रहेगा।
निखिल मदान ने सोनीपत की जनता के प्रति आभार व्यक्त
करते हुए कहा कि रोड शो में जनता का भारी समर्थन उनके प्रति विश्वास को दर्शाता है।
उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विधायक बनने के
बाद वे और भी ज्यादा विकास कार्य करेंगे ताकि सोनीपत को प्रदेश में नंबर 1 बना सकें।
रोड शो की शुरुआत कबीरपुर वृंदावन गार्डेन से हुई और
यह ओल्ड डी सी रोड, कच्चे क्वार्टर बाज़ार, सुभाष चौक, रेलवे रोड होते हुए गीता भवन
चौक पर समाप्त हुआ। इस दौरान मंदिरों, गुरुद्वारों की प्रबंधक समितियों और विभिन्न
मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत करते हुए उन्हें अपना समर्थन
दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।