सीएम साहब...अब तो अपनी आंखों से देख लिया डूबता गुडग़ांव: पंकज डावर
-सरकार व प्रशासन के दावों में नहीं दिख रहा कोई दम
गुरुग्राम, 11 अगस्त (हि.स.)। सीएम साहब कुछ सुधारो। अब तो आपने अपनी आखों से गुडग़ांव को डूबते हुए देख लिया है। अपने अफसरों से जवाब मांगो, ताकि इस शहर का कुछ भला हो जाए। वैसे अब गुडग़ांववासी आपकी सरकार से उम्मीद छोडक़र यहां के विकास की उम्मीद कांग्रेस पर लगा चुके हैं। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने रविवार की बरसात में डूबे गुडग़ांव के हालातों पर कही।
पंकज डावर ने कहा कि मुख्यमंत्री रविवार को गुडग़ांव में थे। जहां वे गए, वहां उनके सामने कई फुट पानी था। उनकी खुद की गाड़ी के टायर पानी में डूबे थे। ऐसे हालत देखकर उन्हें अहसास जरूर हुआ होगा कि गुडग़ांव के हालत क्या हो चुके हैं। अधिकारी उनके सामने किस तरह से सब कुछ सही होने के दावे करते हैं। पंकज डावर ने कहा कि अब गुडग़ांव की जनता उस पार्टी पर कभी विश्वास नहीं करेगी, जिसने पिछले 10 साल में गुडग़ांव ही नहीं हरियाणा को हाशिये पर धकेला हो। विकास के सिर्फ ढोल पीटे गए, विकास कहीं नजर नहीं आया। विज्ञापनों में सरकार ने हरियाणा को अग्रणी दिखाने का प्रयास किया है, लेकिन धरातल पर विकास को खुद मुख्यमंत्री आज देखकर गए हैं। अगर मुख्यमंत्री सही में गुडग़ांव के विकास की सोच रखते तो उन्हें आज ही अधिकारियों के साथ बैठक करके यहां के हालातों पर ना केवल चर्चा करनी थी, बल्कि अधिकारियों से जवाब तलब भी करना चाहिए था। मुख्यमंत्री का डूबे हुए गुडग़ांव को देखकर चुपके से चले जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि वे भी उम्मीद खो चुके हैं। जनता की नब्ज टटोलने पर उन्हें भी पता चला चुका है कि अब जनता का रुख कांगे्रस की तरफ है। तभी उन्होंने डूबे हुए गुडग़ांव के अन्य क्षेत्रों में दौरा तक करने की कोशिश नहीं की।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।