कैथल: मुख्यमंत्री वाल्मीकि की दिखाई राह पर चल के समाज के लिए कर रहे हैं काम: कमलेश ढांडा
गांव कुराड में वाल्मीकि चौपाल के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा
कैथल, 23 अक्टूबर ( हि.स.)। सोमवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा कलायत कस्बे के गांव कुराड में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारत ऋषि-मुनियों, संतों और महान पुरूषों का देश है। भारत की भूमि पर अनेक महावीर एवं पराक्रमियों ने जन्म लेकर इस धरती का गौरव बढाया है। आज हम सभी के लिए बहुत खुशी का अवसर है कि हम समाज को धर्म मार्ग पर आगे बढाने और समाज को मजबूत बनाने की विचारधारा की अगुवाई करने वाले महर्षि वाल्मीकि जी के चरणों में समाज उत्थान के लिए एकजुट हुए हैं। महर्षि वाल्मीकि का जीवन मजबूत इच्छाशक्ति और अटल निश्चय से भरा हुआ है। जीवन में बदलाव का जितना बडा उदाहरण उन्होंने समाज के सामने प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंतियों को राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने की परंपरा चलाई है। उन्होंने कहा कि जितनी योजनाएं वर्तमान की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित, खासकर वंचितों के उत्थान के लिए शुरू की गई हैं, उतने प्रयास पहले कभी नहीं हुए।
इस अवसर पर भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ ओमता राम, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार ढांडा, जयदेव अठवाल, जिला महामंत्री नरेश सजूमा, कलायत मण्डल अध्यक्ष भारद्वाज वाल्मीकि, बालू मण्डल अध्यक्ष कपूरा जुलानीखेड़ा, कुराड़ सरपंच रणधीर काला, कोलेखां सरपंच सज्जन सिंह, जुलानीखेड़ा सरपंच नरेंद्र, सिनन्द सरपंच सोहन लाल, शिमला सरपंच रामचन्द्र, लाभ सिंह, श्याम लाल कल्याण, सलिंद्र चीका, हुसैन सिंह क्योड़क समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।