सोनीपत: मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन


सोनीपत: मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन


सोनीपत: मुख्यमंत्री ने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन








सोनीपत, 14 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले

10 वर्षों में केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ

आम जन तक पहुंचाने की पहल की है, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं

का लाभ पहुंच रहा है। इन योजनाओं का ही असर है कि आज गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे

पर मुस्कराहट देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री रविवार को सोनीपत जिले के राई हलके के गांव भैरा

बांकीपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात उपस्थित

जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 112 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजना

का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले सरकारें केवल घोषणाएं

करती थीं, लेकिन उन पर अमल नहीं होता था। सरकार लोगों को केवल सब्जबाग दिखाती थी, परंतु

हकीकत में घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाती थीं। पहले प्रदेश में बिजली के लिए हाहाकार

मचा रहता था और लोग बिजली की मांग को लेकर रैली निकालते थे। आज हमारी सरकार ने व्यवस्था

को सुधार कर लोगों को 24 घंटे बिजली देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने डेढ़ लाख लोगों को बिना पर्ची

व खर्ची के सरकारी नौकरी दी है। 2014 से पहले बुजुर्गों को मात्र 500 रुपये पेंशन मिलती

थी और हमने सत्ता में आने के बाद 1000 रुपये पेंशन को लागू किया। आज हम प्रदेश के

20 लाख लोगों को 3000 रुपये वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा

कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश संविधान के अनुसार कार्य

कर रहा है और देश व प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं। हर जरूरतमंद व्यक्ति को सुविधाएं

प्रदान की जा रही हैं। ये बातें विपक्ष को हजम नहीं हो रही हैं और वे लोगों को झूठ

बोलकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं, परंतु विपक्ष को सोचना चाहिए कि काठ की हांडी

बार-बार नहीं चढ़ती।

इस अवसर पर राई से विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल

बडौली ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव भैरा बांकीपुर में आयोजित

कार्यक्रम से पहले राजकीय प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान

के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाना

है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राई के विधायक मोहनलाल बडाैली ने भी पौधारोपण किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व मंत्री कविता जैन, पूर्व

मंत्री कृष्णा गहलावत, करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, मुख्यमंत्री

के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा, नगर निगम मेयर निखिल मदान, भाजपा नेता देवेन्द्र कादियान,

जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, गांव की सरपंच कमलेश व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति

उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story