झज्जर जिला को मिली 162 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला से विडियो कांफ्रेंसिंग से किया झज्जर की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
झज्जर, 07 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में पंचकूला से जिला झज्जर को करीब 162 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की ‘मनोहर’ सौगात दी। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडकर झज्जर जिला की दस जनहितैषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
मुख्य अतिथि एडीजीपी केके राव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन झज्जर जिला के लिए विकास योजनाओं की ‘विशेष सौगात’ लेकर आया है। जिला को 162 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि की विकास योजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से मिली है। मुख्यमंत्री के दूरदर्शी व ऊर्जावान नेतृत्व में झज्जर में विकास कार्यों को निरंतर बढ़ावा मिल रहा है । जिसके चलते आमजन को उनके घर द्वार के नजदीक ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं।
एडीजीपी राव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की शुरू से ही पारदर्शी व्यवस्था कायम पर जोर दिया है। डिजिटल प्रणाली के माध्यम से सरकारी व्यवस्था में पारदर्शिता स्थापित हुई है। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार आमजन की भलाई के लिए कार्य कर रही हैं। सबका साथ-सबका विकास और सबका प्रयास हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा आज झज्जर जिला में एक साथ दस विकास योजनाओं और परियोजनाओं का तोहफा मिला है, जिससे जिला के नागरिकों को पूरा लाभ मिलेगा।
जिला झज्जर की जिन 10 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया है, उनमें गांव दुजाना स्थित गवर्नमेंट कॉलेज की बिल्डिंग शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत 31.25 करोड़ है। मोहनबाड़ी गांव में 1.26 करोड़ की लागत से तैयार जलघर, 2.98 करोड़ की लागत से तैयार सिराजवाला तालाब का उदघाटन किया। इसके अलावा एचएसआरडीसी द्वारा बनाए जाने वाले झज्जर से कोसली तक सडक़ मार्ग,लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले बहादुरगढ़ से छारा तक सडक़ मार्ग, बहादुरगढ़ से बादली सडक़ मार्ग, छारा-दुजाना-बेरी-कलानोर रोड, रोहद वाया सिदिपुर, लोवा खुर्द, नूना माजरा, महेंदीपुर, दाबोदा, सिलोठी तक सडक़ मार्ग के सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा एनएच-9 पर देहकोरा, लोहार हेड़ी, भैंसरू होते हुए एनएच 334बी तक सडक़ मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर डीएमसी परवेश कादयान, सीटीएम शीतल रानी, सुनीता चौहान, पार्षद मिथुन शर्मा व भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़ सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।