सोनीपत: गोहाना के नौ गांवों में खेत रास्तों के लिए 2.88 करोड़ मंजूर
सोनीपत, 30 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में विकास कार्यों को निरंतर गति मिल रही है।
इसी क्रम में गोहाना विधानसभा क्षेत्र के नौ गांवों में खेत-खलिहान योजना के अंतर्गत
16 किलोमीटर लंबे खेतों के रास्तों को पक्का करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन
कार्यों के लिए कुल 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार रुपये की राशि मंजूर कर जारी कर दी गई है।
डॉ.अरविंद
शर्मा ने कहा कि गोहाना क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम
से लगातार धनराशि स्वीकृत कराई जा रही है।
पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने, सीवरेज प्रबंधन
सुधारने तथा सड़कों के निर्माण और मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेत-खलिहान
योजना के तहत किसानों को उनके खेतों तक सुगम आवागमन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता
है। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्वीकृत
कार्यों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शीघ्र प्रारंभ कर पूरा कराया जाए, ताकि किसानों
को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मंत्री
ने जानकारी दी कि गांव सरगथल, गढ़ी उजाले खां, जौली, ककाना भादरी, खानपुर कलां, खेड़ी
दमकन, नगर, वजीरपुरा तथा बड़ौता में विभिन्न खेतों के बीच पक्के रास्तों का निर्माण
किया जाएगा। इन गांवों में अलग-अलग स्थानों पर स्वीकृत राशि से खेतों तक जाने वाले
कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा, जिससे कृषि कार्यों में सुविधा बढ़ेगी और ग्रामीण
परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी। डॉ.अरविंद
शर्मा ने कहा कि इन विकास कार्यों से न केवल किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि ग्रामीण
क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। सरकार का लक्ष्य है कि गांवों में
आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाकर समग्र विकास सुनिश्चित किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

