यमुनानगर: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने बिलासपुर तहसील में की छापेमारी
यमुनानगर,16 जनवरी (हि.स.)। जिला यमुनानगर की बिलासपुर तहसील में मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री के उड़न दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान रजिस्ट्री कार्यालय से 700 रजिस्ट्री वा 300 वैवाहिक प्रमाण पत्र संबंधी फाइलों का अवलोकन कर रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लिया। देर शाम तक जांच जारी रही।
दस्ते के जांच अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को यमुनानगर के बिलासपुर में तहसील में छापेमारी की गई है। पिछले एक हफ्ते के दौरान रजिस्टर्ड हुई शादियों से संबंधित 300 फाइलें, इंतकाल संबंधित 700 फाइलों का रिकॉर्ड अवलोकन हेतु कब्जे में लिया गया। इस दौरान कर्मचारी संबंधी कोई अनियमितता तहसील में नहीं पाई गई। कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। इसके बाद टीम ने गांव मारवा कलां में ड्रग इंस्पेक्टर को साथ में लेकर वासुदेव मेडिकल स्टोर पर भी नशीली दवाइयों को लेकर दबिश दी, लेकिन मेडिकल की दुकान में आपत्ति जनक कुछ नही मिला।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।