हिसार : भाटला में गेहूं के अवैध भंडारण पर सीएम फ्लाइंग का छापा

हिसार : भाटला में गेहूं के अवैध भंडारण पर सीएम फ्लाइंग का छापा
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : भाटला में गेहूं के अवैध भंडारण पर सीएम फ्लाइंग का छापा


अवैध रूप से भंडारण किया गया था 2200 क्विंटल गेहूं

मार्केट कमेटी की टीम ने दोनों फर्मों पर लगाया 3.93 लाख रुपए का जुर्माना

हिसार, 16 अप्रैल (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग ने गेहूं की कालाबाजारी व मार्केट फीस की चोरी को रोकने के लिए भाटला गांव में दो स्थानों पर अवैध रूप से किए गए गेहूं के भंडारण को लेकर एक गोदामों व एक स्थान पर खुले में रखे गए गेहूं पर छापेमारी की। छापे मारी के दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम को दोनों फर्मों के गोदाम पर करीब 2200 क्विंटल गेहूं का अवैध स्टाक मिला। गांव में मिले अवैध स्टाक पर मार्केट कमेटी की टीम द्वारा 3 लाख 93 हजार 340 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

सीएम फ्लाइंग हिसार टीम के एएसआई राकेश कुमार व एएसआई सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग हिसार की टीम को सूचना मिली थी कि हांसी बरवाला रोड स्थित गांव गांव भाटला में कुछ लोग मार्केट फीस की चोरी तथा गेहूं की कालाबाजारी के लिए गेहूं का अवैध रूप से स्टाक कर रहे हैं। सूचना के आधार सीएम फ्लाइंग की टीम ने मार्केट कमेटी सचिव राजकुमार लोहान व मंडी सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार तथा हांसी पुलिस को साथ लेकर गांव भाटला स्थित एक कोल्ड स्टोरेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को कोल्ड स्टोरेज के अंदर बरवाला की मैसर्स चंदू लाल मनोज कुमार ट्रेडर्स द्वारा मौका पर 2200 क्विंटल गेहूं अवैध रूप से भंडारण किया हुआ पाया गया। कोल्ड स्टोरेज के अंदर मिले बरवाला निवासी मनोज से जब इस गेहूं की मार्केट फीस व आढ़त का लाइसेंस संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने घिराय के परचेज सेंटर का आढ़त का लाइसेंस दिखाया लेकिन खरीदी गई गेहूं की मार्केट फीस से संबंधित कोई रिकार्ड टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सका।

मार्केट कमेटी सचिव रामकुमार लोहान ने बताया कि फर्म से खरीदी गई गेहूं की मार्केट फीस के एक लाख 320 रुपए फीस तथा मार्केट फीस चोरी पर 25100 रुपए पैलैनटी तथा एचआरडीएफ फीस एक लाख 320 रुपए तथा इस पर 25100 रुपए फाइन लगाया गया। उन्होंने बताया कि मार्केट फीस की चोरी कर अवैध रूप स्टाक पर कुल 2 लाख 50 हजार 840 रुपये जुर्माना लगाया गया तथा फर्म मालिक मनोज कुमार द्वारा फीस व जुर्माने की राशि को मौके ही अदा कर दी गई। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा भाटला गांव में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने जय मां ट्रेडर्स घिराय की फर्म द्वारा खुले में रखे गए गेहूं पर छापा मारा।

छापामारी टीम को इस स्थान पर खुले में रखा 1250 क्विंटल गेहूं का स्टाक मिला। छापेमारी के दौरान टीम को फर्म के मालिक भाटला निवासी रामचंद्र मौके पर मिले। जब टीम द्वारा रामचंद्र से खरीद की गई 1250 क्विंटल गेहूं की मार्केट फीस व खरीद संबंधित रिकार्ड दिखाने के लिए कहा गया तो वह टीम के समक्ष कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका। इसके बाद मंडी सचिव रामकुमार लोहान द्वारा फर्म पर 57 हजार रुपए फीस तथा मार्केट फीस चोरी पर 14250 रुपए पैलैनटी तथा एचआरडीएफ फीस के 57 हजार रुपए तथा इस फीस की चोरी पर 14250 रुपए फाइन लगाया गया। उन्होंने बताया कि मार्केट फीस की चोरी कर अवैध रूप स्टाक पर कुल 1 लाख 42 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया तथा फर्म मालिक मनोज कुमार द्वारा फीस व जुर्माने की राशि को मौके ही अदा कर दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story