सीएम फ्लाइंग टीम ने एचएसवीपी के कार्यालय में की छापेमारी
फरीदाबाद, 16 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में सीएम फ्लाइंग टीम ने शनिवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने यहां दो प्राइवेट लोगों को काम करते हुए मौके पर पाया। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने अन्य दस्तावेजों को जांचा।
सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि एचएसवीपी विभाग के सर्वे कार्यालय में प्राइवेट लोग काम कर रहे हैं, जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल ने टीम का गठन किया और कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिन लोगों द्वारा इन्हें काम पर रखा गया है, उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।