फतेहाबाद: सीएम फ्लाइंग की टीम ने घी फैक्ट्री पर मारा छापा, दूषित पदार्थों को करवाया नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सीएम फ्लाइंग की टीम ने घी फैक्ट्री पर मारा छापा, दूषित पदार्थों को करवाया नष्ट


फतेहाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की एक टीम ने गुरुवार को नकली घी बनाने की शिकायत मिलने के बाद रतिया उप मंडल के गांव नागपुर में बनी एक घी फैक्ट्री पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम ने घी फैक्ट्री से एक दर्जन सेंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए, वहीं काफी मात्रा में दूषित खाद्य पदार्थ मिलने पर उन्हें मौके पर ही नष्ट करवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को जानकारी मिल रही थी कि गांव नागपुर में एक घी फैक्ट्री में काफी मात्रा में नकली खाद्य सामग्री तैयार की जाती है। इस पर आज सीएम फ्लाइंग, सीआईडी व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा। टीम में सीएम फ्लाइंग हिसार के एसआई इंचार्ज राजेश कुमार, एफओ संदीप कुमार व खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारी डॉ. गौरव कुमार छाबड़ा शामिल थे। टीम जब फैक्ट्री में पहुंची तो वहां करीब 2 क्विंटल घी अलग अलग कंपनियों के डिब्बा में भरा हुआ था जबकि 3 टीन घी खुले में पड़े थे, जिससे बदबू आ रही थी।

टीम ने खुले में रखा 50 किलोग्राम घी खराब होने की आशंका के चलते मौके पर गड्डा खोदकर नष्ट करवा दिया जबकि डिब्बों में बंद घी के अलग अलग सैंपल लेकर जांच के लैब में भेज दिये है। रिपोर्ट आने के बाद ही घी के नकली या असली होने का पता चलेगा। खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारी डॉ. गौरव कुमार छाबड़ा कहा कि सूचना के आधार पर सैंपल की कार्रवाई की है। मौके पर खुले में पड़े घी को बदबू के चलते नष्ट करवा दिया है। डिब्बों में बंद घी के सेंपल जांच के लिए लैब में भेजे है। जांच के बाद ही गुणवत्ता का पता चलेगा। फैक्ट्री के मालिक ने कहा है कि उनकी फैक्ट्री सभी शर्तें पूरी करती है और उन्होंने बाकायदा लाइसेंस भी हासिल किया हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story