हिसार में सीएम फ्लाइंग ने मारे दो राशन डिपो पर छापे, एक सील

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में सीएम फ्लाइंग ने मारे दो राशन डिपो पर छापे, एक सील


हिसार में सीएम फ्लाइंग ने मारे दो राशन डिपो पर छापे, एक सील


गंभीर अनियमितताओं का खुलासा, एक डिपो धारक के खिलाफ केस दर्ज

हिसार, 10 दिसंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के नारनौंद क्षेत्र में

दो राशन डिपो पर छापे मारकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा किया। लगातार मिल

रही शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने गांव सुलचानी और धर्मखेड़ी के

डिपो पर जांच की, जहां पर निर्धारित नियमों और सरकारी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन

पाया गया।

जांच में मिली गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए सुलचानी की डिपो धारिका के

खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक संजीव, संदीप, उप निरीक्षक सुरेंद्र तथा पुलिस

टीम के एएसआई सुरेंद्र, एचसी सुरेंद्र व विजय मौजूद रहे।

सुलचानी डिपो पर भारी गड़बड़ियां, स्टॉक से ज्यादा मिजा सामान, डिपो सील

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम बुधवार काे गांव सुलचानी पहुंची,

जहां डिपो धारिका रेखा रानी के डिपो पर पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक की जांच की गई। जांच

के दौरान पाया गया कि लगभग 16 क्विंटल गेहूं रिकॉर्ड से अधिक रखा हुआ था तथा 3 किलोग्राम

चीनी कम पाई गईं और 190 लीटर सरसों का तेल रिकॉर्ड से अधिक मिला। इसके साथ राशन को

चार अलग-अलग स्थानों पर अवैध तरीके से रखा गया था और पशु बांधने की जगह पर भी राशन

रखने जैसी गंभीर लापरवाही पाई गई। उन्होंने बताया कि डिपो धारिका रेखा रानी व उनके

नॉमिनी नरेश कुमार को मौके पर बुलाया गया, लेकिन दोनों जांच में शामिल होने नहीं पहुंचे।

टीम को यह भी पता चला कि डिपो धारिका स्वयं गांव में मौजूद नहीं रहती और उनके स्थान

पर कोई अन्य व्यक्ति वितरण करता है, जिसकी शिकायतें पूर्व में भी मिल चुकी थीं।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर सुलचानी डिपो

धारिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया है तथा अधिकारियों द्वारा

राशन डिपो को सील कर दिया गया है।

धर्मखेड़ी के डिपो पर भी मिला ज्यादा स्टॉक, मापतोल में लापरवाही

सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम ने गांव धर्मखेड़ी

के डिपो धारक जसवंत सिंह के डिपो पर भी जांच की। यहां भी पीओएस मशीन और स्टॉक का मिलान

कराने पर कई गड़बड़ियां सामने आईं। जिसमें 80 किलोग्राम गेहूं, 6 किलोग्राम चीनी,

10 किलोग्राम सरसों का तेल रिकॉर्ड से अधिक पाया गया। इसके अलावा राशन मापतोल के लिए

प्राइवेट कांटा रखा हुआ मिला तथा मानक जांच बट्टे उपलब्ध नहीं थे। मौके पर पहुंचे कई

राशन कार्ड धारकों ने भी राशन वितरण में अनियमितताओं की शिकायतें दी। इस डिपो की रिपोर्ट

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को भेज दी गई है, जिसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

सीएम फ्लाइंग रेंज इंचार्ज सुनैना ने स्पष्ट कहा कि सरकार की प्राथमिकता है

कि हर लाभार्थी को समय पर और सही मात्रा में राशन मिले। किसी भी प्रकार की अनियमितता

बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story