हिसार : मीरपुर के दो स्कूलों में सीएम फ्लाइंग का छापा, मिली अनियमितताएं

जांच के बाद मुख्यालय भेजी जाएगी रिपोर्ट
हिसार, 5 जुलाई (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने अग्रोहा क्षेत्र के गांव मीरपुर
स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल व राजकीय प्राथमिक स्कूल में छापेमारी की। छापे के दौरान
टीम ने स्कूलों में ग्रांट के उपयोग, मिड-डे मील, इको क्लब ग्रांट और अन्य रिकॉर्ड
की जांच की। पता चला है कि जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग ने कई तरह की अनियमितताएं पकड़ी
है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम ने शनिवार को इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व
में यह छापामार कार्रवाई की। इसमें शिक्षा विभाग के चेकिंग अधिकारी के रूप में राजकीय
सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दड़ोली के प्रिंसिपल प्रकाश चंद्र, बीईओ अग्रोहा के क्लर्क वीरेंद्र,
एएसआई सुरेंद्र कुमार और एचसी विजय शामिल रहे। सुनैना ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना
मिली थी कि मीरपुर गांव के दोनों स्कूलों में ग्रांट के दुरुपयोग और अनियमितताओं की
शिकायतें हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने दोनों स्कूलों में रेड की और रिकॉर्ड्स की
गहन जांच की।
सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने बताया कि जांच के दौरान राजकीय माध्यमिक
स्कूल में मुख्याध्यापक अनिल कुमार की मौजूदगी में कई खामियां पाई गईं। इंचार्ज सुनैना
ने बताया कि स्कूल में दी गई ग्रांट के कई बिल वेरिफाइड नहीं थे। विशेष रूप से, छत
की मरम्मत के लिए निकाले गए ग्रांट में मजदूरों की दिहाड़ी के बिल गायब थे। इसके अलावा,
इको क्लब ग्रांट की कोटेशन खाली पाई गई और कैश बुक व प्रॉपर्टी रजिस्टर लंबे समय से
अपडेट नहीं किए गए थे।
सबसे गंभीर मामला यह सामने आया कि स्कूल ग्रांट में से 50 हजार रुपए खर्च किए
गए, लेकिन इनमें से 3 हजार 050 रुपए के बिल प्रस्तुत नहीं किए गए। रिकॉर्ड्स की कमी
और अनियमितताओं ने स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। सीएम फ्लाइंग की
इंचार्ज सुनैना ने बताया कि राजकीय प्राथमिक स्कूल में मुख्याध्यापक सतबीर सिंह की
उपस्थिति में जांच की गई। यहां भी ग्रांट से संबंधित कैश बुक आधी-अधूरी पाई गई, और
बिलों को वेरिफाइड नहीं किया गया था।
ग्रांट खर्च से संबंधित फाइलों में लगाई गई कोटेशन
में तारीखें नहीं थीं, और नियमों का पालन नहीं किया गया था। जांच में पता चला कि स्कूल
ने 50 हजार रुपए की ग्रांट खर्च की लेकिन 3892 रुपए के बिल गायब थे। इसके अलावा, इको
यूथ ग्रांट के तीन हजार रुपए में से 1500 रुपए के बिल भी नहीं पाए गए। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि दोनों स्कूलों में जांच के दौरान
पाई गई अनियमितताओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट तैयार करके आगामी
कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर