सीएम फ्लाइंग का जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में छापा, छह कर्मी मिले गैरहाजिर
फतेहाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी कार्यालयों से कर्मचारियों के गायब रहने सहित लापरवाही की अनेक शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने बुधवार को फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय पर छापा मारा। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की खबर मिलते ही विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान सीएम फ्लाइंग ने कर्मचारियों की हाजिरी व अन्य कागजातों की जांच की। जांच में 6 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के भट्टू रोड स्थित पब्लिक हैल्थ कार्यालयों में कर्मचारियों के लापरवाही सहित अन्य कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम एसडीएम के नेतृत्व में पब्लिक हैल्थ कार्यालय में पहुंची। टीम में सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह और रामफल शामिल हैं।
दफ्तर में आते ही टीम सदस्यों ने कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर चेक किए। इनमें से 6 कर्मचारी अपनी कुर्सी पर नहीं थे, जिनकी गैर हाजिरी लगा दी गई। इसके बाद एसडीएम ने विभाग में बनी डिग्गियों से सप्लाई होने वाले पानी की जांच की। पानी में क्लोरीन की मात्रा को भी चेक किया गया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने विभाग द्वारा छोड़े गए टैंडर, करवाए गए कार्यों या चल रहे कार्यों के तमाम कागजात तलब किए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।