फतेहाबाद: सीएम फ्लाइंग ने रतिया में दूध डेयरी पर मारा छापा, सेंपल लिए
फतेहाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। मिलावटी डेयरी खाद्य पदार्थ तैयार कर बेचने की सूचना पर मंगलवार को सीएम फ्लाइंग द्वारा जिले के शहर रतिया में टोहाना रोड पर माल गोदाम के नजदीक पलक डेयरी पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम द्वारा यहां से दूध, दही, घी व क्रीम के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं इस छापा मार कार्रवाई के पश्चात अनेक डेयरी संचालकों में हडक़ंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि टोहाना रोड माल गोदाम के समीप एक निजी स्कूल के सामने डेयरी संचालक घरों में खाने के लिए प्रयोग होने वाले डेयरी पदार्थ में मिलावट करके लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। इसके पश्चात उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर रामफल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव छाबड़ा, सीआईडी विभाग के सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह व संदीप सिंह के नेतृत्व में गठित एक संयुक्त टीम द्वारा उक्त डेयरी पर छापा मार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान टीम को डेयरी संचालक प्रवीण कुमार द्वारा डेयरी व साथ दुकान लेकर बनाए गए गोदाम में 300 लीटर दूध, 80 किलो दही, 360 किलो घी व 100 किलो क्रीम मिली।
इसके बाद टीम द्वारा उक्त चारों खाद्य पदार्थों के सेंपल लेकर उन्हें लैब में भेज दिया गया है। जब इस बारे में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. गौरव छाबड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि सीएम फ्लाइंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है तथा विभिन्न खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उन्हें लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी उचित कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गौरव छाबड़ा ने कहा कि नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों को तैयार करने वाले लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।