पलवल: सीएम फ्लाइंग ने अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा
पलवल, 10 जनवरी (हि.स.)। पलवल में बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को साथ लेकर अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की। टीम को मौके पर 50 लोग एक कमरे में बंद मिले। मौके पर मिले संचालक के पास नशा मुक्ति केंद्र को चलाने का कोई दस्तावेज मौजूद नहीं मिला। इस बारे में कैंप थाना पुलिस ने डॉ. सरफराज खान की तहरीर पर केंद्र संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सरफराज खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली कि प्रकाश विहार कॉलोनी में अवैध रूप से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने स्वास्थ्य विभाग व कैंप थाना पुलिस की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशा मुक्ति केंद्र पर छापामार को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान टीम को नशा मुक्ति केंद्र पर 50 लोग उपचाराधीन मिले। जिन्हें सभी नियमों को ताक पर रखकर एक ही कमरे में रखा हुआ था। टीम ने जब नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से नशा मुक्ति केंद्र चलाने का वैध लाइसेंस मांगा तो वह किसी तरह का कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक रविदत्त को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।