वन विभाग कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कब्जे में लिया रिकार्ड

वन विभाग कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कब्जे में लिया रिकार्ड
WhatsApp Channel Join Now
वन विभाग कार्यालय पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कब्जे में लिया रिकार्ड


फतेहाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद के वन विभाग कार्यालय में छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग टीम को कर्मचारियों के समय पर कार्यालय न आने, काम में अनियमितता बरतने और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम शाम तक कार्यालय में जांच पड़ताल में जुटी रही।

टीम ने कार्यालय में पहुंचते ही कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर को चैक किया, जिसमें रजिस्टर मुताबिक कर्मचारी हाजिर पाए गए। वन मंडल अधिकारी फतेहाबाद राजेश कुमार के पास महाप्रबंधक, हरियाणा वन विकास निगम सिरसा का अतिरिक्त कार्यभार हैं। आज छापेमारी के दौरान कर्मचारियों ने बताया किवे सिरसा कार्यालय में है।

सीएम फ्लाइंग टीम ने यहां पर करवाए गए काम और कितने पौधे लगाए गए और कितनी राशि खर्च की गई है, इसका पूरा रिकार्ड लेकर गए है। अब आगामी कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग से एसआई सुरेंद्र, राकेश, एएसआई राकेश व अनिल के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई की। टीम को शिकायत मिली थी कि ठेकदारों द्वारा काम करवाने के बाद भी उनके खातों में रुपए नहीं डाले जा रहे है। इसके अलावा मजदूरों को भी पेमेंट नहीं दी गई है। इसकी जांच के लिए टीम पहुंची।

यहां से पूरा रिकार्ड इक्कठा किया गया है। टीम ने एक साल में कितना बजट आया और कितना खर्च किया गया। इसके अलावा बरसात के दिनों में कितने पौधे लगाए गए और इस पर कितनी राशि खर्च की गई है, इसका पूरा रिकार्ड लिया गया है। अब पूरे रिकार्ड की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story