सिंचाई विभाग के बाद सीएम फ्लाइंग ने डीआरओ कार्यालय में की छापेमारी

सिंचाई विभाग के बाद सीएम फ्लाइंग ने डीआरओ कार्यालय में की छापेमारी
WhatsApp Channel Join Now
सिंचाई विभाग के बाद सीएम फ्लाइंग ने डीआरओ कार्यालय में की छापेमारी


फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने लघु सचिवालय स्थित जिला राजस्व विभाग के दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के साथ गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा राजस्व विभाग में कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर के अलावा किसानों को दिए जाने वाले मआवजा, विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का रिकार्ड चैक किया। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग कार्यालय के अलावा लघु सचिवालय स्थित अन्य विभागों के कर्मचारियों में हडकंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग टीम को जिला राजस्व विभाग में कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने उपनिरीक्षक सुरेन्द्र ढांडा के नेतृत्व में वीरवार को इस विभाग में दबिश दी और जांच पड़ताल की। उनके साथ एएसआई अनिल कुमार व जिला खजाना अधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे। जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा जहां कर्मचारियों की हाजिरी चैक की गई वहीं वर्ष 2022, 23 में किसानों के लिए कितना मुआवजा आया। कितना मुआवजा किसानों को बांटा गया, बकाया राशि कहां है। कितनी राशि लैप्स हुई है, इसके बारे में जांच पड़ताल की गई। इसके अलावा इम्पाऊंटिड रजिस्ट्री कितनी है। जिस पर ऐतराज मांगे है, उसके कागजात भी मांगे गए हैं। समाचार लिखे जाने तक सीएम फ्लाइंग व गुप्तचर विभाग के कर्मचारी जांच-पड़ताल में जुटे थे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी सीएम फ्लाइंग टीम ने सिंचाई विभाग कार्यालय में भी छापेमारी कर कर्मचारियों की हाजिरी व रिकार्ड की जांच की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story