हिसार : सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर चार को पकड़ा, 102 सिलेंडर बरामद
उपरोक्ताओं को सप्लाई किए जा रहे थे कम वजन के गैस सिलेंडर
निप्पल की सहायता से निकाली जा रही सिलेंडरों से गैस
हिसार, 7 फरवरी (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने न्यू महाबीर कॉलोनी में छापा मारकर गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। पुलिस व संबंधित विभाग कार्रवाई में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग, खाद्य आपूर्ति विभाग व पुलिस की टीम ने बुधवार सायं न्यू महावीर कालोनी में हनुमान मंदिर के नजदीक छापा मारा। मौके पर टाटा की लोडिंग गाड़ी मकान के सामने खड़ी मिली। गाड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे और मकान के अंदर दो व्यक्ति उत्तर प्रदेश निवासी अमित कुमार व रवि कुमार मौके पर भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर से लोहे की निप्पल की सहायता से गैस निकालते हुए पाए गए। छानबीन में पाया गया कि ये लोग उपभोक्ताओं को कम वजन के सिलेंडर सप्लाई करते हैं। इस दौरान भारत कंपनी के 61 घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए, जिनमें 10 खाली व 51 भरे हुए थे। इसी तरह एक अन्य वाहन में उत्तर प्रदेश निवासी नीरज व सर्वेश से 41 गैस सिलेंडर बरामद किए गए। इनमें एक सिलेंडर में 16 किलो 820 ग्राम गैस व बाकी भरे हुए मिले। ये भी घरेलू गैस सिलेंडर से लोहे की निप्पल की सहायता से गैस निकालते हुए पाए गए। ये भी जो उपभोक्ताओं को कम वजन के सिलेंडर सप्लाई करते थे। पुलिस ने चारों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।