हिसार: ओम जी मिष्ठान भंडार पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिली अनियमितताएं

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ओम जी मिष्ठान भंडार पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिली अनियमितताएं


हिसार: ओम जी मिष्ठान भंडार पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिली अनियमितताएं


हिसार: ओम जी मिष्ठान भंडार पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिली अनियमितताएं


हिसार: ओम जी मिष्ठान भंडार पर सीएम फ्लाइंग का छापा, मिली अनियमितताएं


70 किलो रसगुल्ला व 80 किलो गुलाब जामुन नष्ट करवाया

हिसार, 3 नवम्बर (हि.स.)। सीएफ फ्लाइंग की टीम ने जिंदल चौक स्थित ओम जी बीकानेर मिष्ठान भंडार में छापा मारकर भारी अनियमितताएं पकड़ी है। टीम ने यहां पर खराब मिले भारी मात्रा में रसगुल्ले व गुलाब जामुन नष्ट करवाए।सीएम फ्लाइंग को शुक्रवार को इस मिष्ठान भंडार में अनियमिताएं बरते जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद उप निरीक्षक चंद्रभान, उप निरीक्षक रणधीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने जिला खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी योगेश कुमार को साथ लेकर जिंदल चौक स्थित ओम जी बीकानेर मिष्ठान भंडार में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मॉडल टाउन निवाी कश्मीर लाल पुत्र संतलाल मिला। उसकी उपस्थिति में मिष्ठान भंडार का निरीक्षण किया गया तो रसगुल्ला 90 किलो, गुलाब जामुन 50 किलो, पीनी 22 किलो, खोवा बर्फी 40 किलो, बेसन लड्डू 60 किलो, पेठा 35 किलो, मोतीचूर लड्डू 20 किलो, व काजू कतली 10 किलो मिली। इनमें से रसगुल्ला, गुलाब जामुन, पीनी व खोया बर्फी प्रत्येक के एक-एक सैंपल (चार नमूने) लिए गए तथा ख़राब मिले 70 किलो रसगुल्ला व 80 किलो गुलाब जामुन जो खाने योग्य नहीं थे, मौके पर ही टीम ने नष्ट करवा दिए। मौके पर कश्मीरी लाल ने अपना जो लाइसेंस पेश किया वो जांच पड़ताल में ठीक पाया गया। लिए गए सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और यदि अनियमिताएं पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story