गुरुग्राम: फरूखनगर नपा पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कई मामलों में मिली गड़बड़ी

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम: फरूखनगर नपा पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कई मामलों में मिली गड़बड़ी


गुरुग्राम: फरूखनगर नपा पर सीएम फ्लाइंग का छापा, कई मामलों में मिली गड़बड़ी


गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमन्त्री उडऩदस्ता टीम ने बुधवार को फरुखनगर नगर पालिका में रेड मारी गई। टीम में शामिल एसआई महावीर सिंह, एसआई ब्रह्म प्रकाश, ईएसआई सूबे सिंह तथा उपायुक्त गुरुग्राम कार्यालय से नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट विजय ढाका अभियंता मानेसर नगर निगम नगरपालिका कार्यालय फरुखनगर पहुंचे और वहां जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

रेड के दौरान नपा कार्यालय का हाजिरी रजिस्टर चेक किया गया। हाजिरी रजिस्टर के अनुसार नियमित कर्मचारी 10 व कौशल रोजगार के तहत नियुक्त 7 कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज हैं, जिनमें से नरेश कुमार सचिव, प्रमोद कुमार क्लर्क, कुलदीप माली चौकीदार कार्यालय से गैरहाजिर मिले। फोन करने पर फोन बंद मिला। नगर पालिका क्षेत्र स्थित 10 वेयर हाउस की प्रोपटी आईडी की डिटेल मांगी गई, जिसमें से केवल एक वेयर हाउस का प्रोपटी टैक्स जमा होना पाया गया। इन वेयर हाउसों को नगर पालिका फरुखनगर द्वारा प्रापर्टी टैक्स जमा करने बार कोई नोटिस ही नहीं दिया गया था। नगरपालिका क्षेत्र गोल बावडी क्षेत्र के पास सात दुकानों को अवैध मानकर सील किया गया था। यह दुकानें 6 सितम्बर 2022 को सील की गई थी। कमेटी कार्यालय मे रेड के दौरान पूर्व पार्षद मुकेश सैनी द्वारा मिली भगत करके इन दुकानों को खोलने के आरोप लगाए गए। टीम द्वारा दुमनों को चैक किया गया तो मौके पर 5 दुकानें खुली पाई गई वा दो दुकानें सील पाई गई। दुकानों को सील करने वा खोलने के संदर्भ में कोई दस्तावेज नहीं मिले। नगरपालिका क्षेत्र में 2 पेट्रोल पम्प अनाधिकृत एरिया में चलाए जाने का भी पता चला।

और भी कई फ्रॉड मिले, फ्लाइंग ने तैयार की रिपोर्ट

रेड के दौरान पेट्रोल पंप मालिक मनोज कुमार निवासी डाबोडा थाना फरूखनगर में सीएलयू अनापत्ति प्रमाण पत्र तीन दिन के अन्दर मांगा गया था। यह नोटिस 6 जनवरी 2023 को दिया गया, जिस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर पालिका क्षेत्र में अनाधिकृत एरिया में लगभग 125-150 के आसपास पीजी गेस्ट हाउस बनाए गए हैं, जिनमें से केवल 4-5 मालिकों द्वारा प्रापर्टी टैक्स जमा मिला। नगरपालिका फरूखनगर का पिछले तीन वर्ष का नक्शा पास का रिकार्ड मांगा गया तो कोई रिकार्ड नहीं मिला। कार्यालय पर पूर्व में की गई रेड के दौरान भी लम्बित नक्शा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। टीम की ओर से रेड के दौरान मौके की फोटो की गई वा मौका निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story