फतेहाबाद: रतिया में दवा की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड
फतेहाबाद, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में पंजाब सीमा से सटे रतिया क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री रोकने को लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को रतिया में एक मेडिकल शॉप पर छापेमारी की। टीम को सूचना मिली थी कि इस दुकान पर नशीली दवाएं बेची जा रही है। जांच के दौरान फार्मासिस्ट का लाइसेंस चेक किया गया तो सही पाया गया। इसके बाद तमाम दवाइयों का रिकॉर्ड, बिल आदि भी टीम ने चेक किए। यहां पर बरामद कुछ दवाओं के संबंध में बिल व रिकॉर्ड आदि मांगे गए हैं, जो अभी तक मेडिकल संचालक दिखा नहीं पाया। टीम द्वारा कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग की टीम को लगातार रतिया क्षेत्र में कुछ मेडिकल की दुकानों पर नशीली दवाओं की अवैध बिक्री होने की शिकायतें लगातार मिल रही है। इसके बाद बुधवार को सीएम टीम के एसआई राजेश कुमार, एएसआई सुरेंद्र सिंह ने औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश कुमार व धीरज के साथ रतिया के संजय गांधी चौक पर विजय मेडिकल हॉल पर दबिश दी। संचालक सुखलमपुर निवासी संदीप कुमार का लाइसेंस सही पाया गया। इसके बाद यहां दवाइयों की जांच की गई तो यहां से नूडोल-100 टपेंटाडोल हाइड्रोक्लोराइड, प्रीग्लाबिन कैप्सूल आदि कुछ ऐसी विशेष दवाइयां मिलीं, जिनकी परचेज बिल व रिकॉर्ड आदि दुकानदार से मांगा गया। मौके पर पहुंची टीम द्वारा बताया गया कि बरामद की गई दवाइयों के यहां गलत प्रयोग होने बारे लगातार सूचनाएं मिल रही थी। यदि दुकानदार इसका रिकॉर्ड व बिल पेश कर दे तो ठीक नहीं तो ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।