हिसार : एसडीएम व तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग का छापा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : एसडीएम व तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग का छापा


हिसार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने हांसी के लघु-सचिवालय स्थित एसडीएम व तहसील कार्यालय में बुधवार को छापा मारा। इस दौरान एसडीएम कार्यालय में चार कर्मचारी गैर- हाजिर मिले। निरीक्षण के दौरान टीम ने संदिग्ध रिकॉर्ड को अपने कब्जे में लिया है।

जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जयसिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की टीम को एसडीएम व तहसील कार्यालय में कर्मचारियों के लेट आने और ड्यूटी में कोताही बरतने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उनके नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम बुधवार सुबह एसडीएम व तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कार्यालय में उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह, ई-दिशा केंद्र में कंप्यूटर आपरेटर प्रवीण व संदीप तथा तहसील कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर विकास अनुपस्थित पाए गए।

उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है व कार्यालय के रिकार्ड का अवलोकन करने पर एक से 24 अक्टूबर तक कुल 157 रजिस्ट्री दर्ज पाई गई है जिनमें से कुल 37 रजिस्ट्री व्यवसायिक हैं, जबकि 117 डोमेस्टिक हैं। निरीक्षण में अनाधिकृत कॉलोनियों की कोई रजिस्ट्री नहीं मिली। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक से 25 अक्टूबर तक के 284 इंतकाल पेंडिंग पाए गए हैं, जोकि तकनीकी कारणों या पटवारी के पास पूरे दस्तावेज जमा नहीं करवाए जाने के कारणों से मंजूर नहीं किए गए हैं। जयसिंह ने बताया कि 11 बजे तक 14 व्यक्ति फर्द निकलवाने के लिए तहसील कार्यालय में पहुंचे थे और जांच के दौरान सभी को सरकारी फीस जमा कराए जाने पर फर्द उपलब्ध करवा दी गई थी। संदिग्ध रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर उसकी जांच की जा रही है और जांच में मिली खामियों व अनियमितताओं की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक रणधीर सिंह व एएसआई राकेश कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story