फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने केक की दुकान में ई-सिगरेट बेचते पकड़ा

फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने केक की दुकान में ई-सिगरेट बेचते पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग ने केक की दुकान में ई-सिगरेट बेचते पकड़ा


फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाली दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान दुकान से काफी संख्या में ई-सिगरेट बरामद की गई। सोमवार देर रात टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एनआईटी के चार-पांच चौक के पास प्रांजल केक की दुकान पर ई-सिगरेट बेची जाती है, जबकि ई-सिगरेट बेचना प्रतिबंधित है। डीएसपी मनीष सहगल ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल सभी की गिनती की जा रही है, इसलिए अभी संख्या के बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता।

ई-सिगरेट का युवक-युवतियों द्वारा सेवन करने के कारण युवा पीढ़ी नशे की आदी हो रही है, जिससे समाज में अपराध की बढ़ोतरी हो रही है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी मनीष सहगल के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, सतबीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रभु दयाल द्वारा वैभव कुमार एमओ मेवला महाराजपुर फरीदाबाद व पुलिस के साथ दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान में राघव कोहली मौजूद मिला। इस दुकान पर केस आदि का सामान बेचा जाता है। निरीक्षण पर दो बड़े बॉक्स ई-सिगरेट खुली और पैकेट में रखी हुई मिली, जबकि ई-सिगरेट पूरी तरह से प्रतिबंधित है। पूछताछ पर राघव ने बताया कि इन ई-सिगरेट को करीब 500 रूपए से एक हजार रूपए में दिल्ली से खरीद कर लाते हैं और 1200 से 1500 रूपए तक ज्यादा पैसे कमाने के लिए आगे बेचते हैं। राघव के पास दुकान में विभिन्न प्रकार की कुल 226 ई सिगरेट रखी पाई गई। युवक-युवतियां ई सिगरेट को काफी पसंद करते है और इनकी खरीद करते हैं। इस केस में आस मोहम्मद उप निरीक्षण थाना एसजीएम की शिकायत पर राघव कोहली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story