सोनीपत: सीएम फ्लाइंग ने दो लावारिस गाड़ियों से अवैध शराब पकड़ी
सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को खरखौदा के गांव सोहटी में कुतुबगढ़ मार्ग पर खड़ी दो गाड़ियों से सीएम फ्लाइंग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
सोनीपत के आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग निरीक्षक श्रवण कुमार, इंस्पेक्टर महावीर, राजेश व अन्य विभाग के अधिकारी भी सोहटी गांव में मौके पर पहुंचे। ठेके के सामने एक टाटा एसी व एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी लावारिस अवस्था में ताला लगे हुए खड़ी मिलीं। ताला खुलवाकर जांच करने पर टाटा एसी गाड़ी से 27 पेटी बियर, पांच पेटी देशी शराब, 10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ खाली बोतलें भी पाई गईं। दूसरी गाड़ी महिंद्रा पिकअप से 175 पेटी अंग्रेजी शराब व 49 पेटी बीयर बरामद की गई। जिन पर पंजाब व अरुणाचल प्रदेश में सेल करने का लेवल लगे हुए थे। बरामद की गई शराब व वाहनों को कब्जे में लेकर अवैध रूप से लाई गई शराब को सप्लाई करने के शक पर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।