सोनीपत: दो ईंट भट्ठों पर सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई

सोनीपत: दो ईंट भट्ठों पर सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दो ईंट भट्ठों पर सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई


सोनीपत, 28 फरवरी (हि.स.)। खरखौदा में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को सिसाना में दो ईंट भट्ठों पर छापा मारा और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है। सीएम फ्लाइंग की टीम में इंस्पेटर सुनील कुमार, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एसडीओ अमित व फूड एंड सप्लाई से इंस्पेक्टर प्रवेश अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इससे पहले खांडा गांव के दो ईंट भट्ठों पर मंगलवार को छापा मारा था।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सिसाना में ईंट भट्ठे चलाए जा रहे हैं। सूचना पाकर टीम सिसाना पहुंची और जांच की। जांच में टीम ने पाया कि सिसाना में दो ईट भट्ठे दिनेश व आरबीसी चलाए जा रहे हैं, जबकि नियम के तहत एक मार्च से पहले उन्हें चलाया नहीं जा सकता है। जिस पर टीम की तरफ से मौके से सबूत एकत्रित करते हुए अपनी कार्रवाई की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए खाद एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने प्रवेश कुमार ने भट्ठा मालिक विकास कानौंदा व कुंडल के जितेंद्र राणा क खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story