यमुनानगर: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने पटाखों के गोदाम पर मारा छापा

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने पटाखों के गोदाम पर मारा छापा








यमुनानगर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। शहरी औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार दोपहर को अवैध रूप से पटाखों की बिक्री रोकने के लिए पटाखों से भरे एक गोदाम पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने छापा मारा। प्रदूषण विभाग और अग्निशमक विभाग को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। इस खबर से औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह गोदाम एक भाजपा नेत्री का है। फिलहाल जांच जारी है।

मौके पर पहुंची पटाखों के गोदाम की मालकिन मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के अधिकारियों व पत्रकारों को गोदाम के अंदर देख कर भड़क गई। उन्होंने पत्रकारों को गोदाम से बाहर जाने के लिए कह दिया। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, गुरमीत सिंह व राजेश कुमार सहित पुलिस कर्मी गोदाम के अंदर रहे और पत्रकारों को बाहर निकाल कर गोदाम का शटर बंद कर लिया। गोदाम की मालकिन और उड़नदस्ते की टीम की बातचीत जारी रही।

उड़न दस्ते के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि त्यौहारों के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मिठाइयों की दुकानों और पटाखों के गोदामों के जांच के आदेश मिलने पर आज यहां जांच के लिए आए है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है। गोदाम में रखे ग्रीन (धुंआ रहित) और प्रदूषण फैलाने वाले अन्य पटाखों की जांच प्रदूषण विभाग और अग्निशमक विभाग द्वारा की जा रही है और जो भी ये विभाग लिख कर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक उड़ान दस्ते के अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी गोदाम में जांच कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story