सीएम फ्लाइंग ने यमुनानगर में बिजली चोरी करता पकड़ा निजी स्कूल
-- स्कूल द्वारा परिसर में 14 दुकानें है किराये पर
-- चार दुकानों को स्कूल के बिजली मीटर द्वारा दी जा रही थी सप्लाई
-- छह किराये की दुकानों पर नही लगे थे बिजली के मीटर
यमुनानगर,14 मार्च (हि.स.)। एक निजी स्कूल के द्वारा स्कूल परिसर में बनाई गई 14 दुकानों में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने गुरुवार दोपहर को छापा मारा। जिसमें 10 दुकानों में से चार दुकानों के सब मीटर को स्कूल के मीटर से सप्लाई दी जा रही थी। जबकि छह दुकानों पर सब मीटर भी नही लगे मिलें। मौके पर जांच के लिए बिजली विभाग व निगम अधिकारियों को भी बुलाया गया।
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के जांच अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने शिकायत मिलने पर यमुनानगर के कमानी चौक के नजदीक स्थित शिवशंकर देवी भल्ला हाई स्कूल में छापा मारा। मौके पर पाया कि स्कूल की किराये के लिए बनाई गई 14 दुकानों में से चार दुकानों पर ही किराएदारों ने अपने बिजली के सब-मीटर लगवाए हुए थे। जबकि अन्य 10 दुकानों में से चार दुकानों पर सब-मीटर लगे थे और 6 दुकानों पर सब - मीटर नही लगे हुए थे। स्कूल में लगे मीटर से ही इन चार दुकानदारों को बिजली की सप्लाई दी जा रही थी।
वहीं बिजली विभाग के उप अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के नियम के अनुसार यह सब मीटर नहीं लगा सकते। इन दुकानों में दी जा रही सप्लाई पूर्ण रूप से अवैध है, इसकी जांच की जाएगी।
वही निगम अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि नोटिस के माध्यम से निजी स्कूल संचालक को इन बनाई गई दुकानों की नक्शे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। वही स्कूल संचालक व स्कूल प्राचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।