फरीदाबाद: सीएम फ्लाइंग की रेड, तीन सैंपल जांच के लिए भेजे
फरीदाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। दीपावली के त्यौहार पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता मुस्तैदी से जुटे हुए है। सीएम फ्लाइंग ने गांव बडखल में मिष्ठान पर रेड की तो 400 किलो डोडा बर्फी, 600 किलो बीकानेरी बर्फी व 300 किलो पेठा मिठाई तैयार मिली। इस प्रकार मौके पर करीब 13 क्विंटल मिठाई तैयार मिली, जिसके खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने तीन अलग-अलग सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया।
सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली कि गांव बडखल में मारवल अस्पताल के पास जितेंद्र उर्फ लोकेश द्वारा मिठाईयां बनाने का एक कारखाना लगाया हुआ है, जहां पर त्यौहारों को देखते हुए मिलावट मिठाईयां तैयार की जा रही है। यदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से रेड की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। मिली सूचना के आधार पर मनीष सहगल डीसीपी के नेतृत्व में एसआई सतबीर सिंह, एएसआई शिव कुमार व प्रभु दयाल द्वारा डाक्टर द्वारा सचिन शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी फरीदाबाद तथा स्थनीय पुलिस चौकी अनखीर के कर्मचारियों सहित गांव बडखल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव बडखल में मारवल अस्पताल के नजदीक मकान के प्रथम तल व बेसमेंट में बीकानेर मिष्ठान की दुकानों के लिए मिठाइयां बनाई जा रही थी।
मौके पर जितेंद्र सिंह हाजिर मिला, जिसने पूछताछ पर बताया कि यह मकान उसने करीब दो साल से किराए पर लिया हुआ है। त्यौहार के सीजन को देखते हुए मिठाईयां बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिन्हें आसपास की दुकानों पर डिमांड अनुसार सप्लाई किया जाता है, इस दौरान जितेंद्र सिंह कारखाने का लाईसेंस नहीं दिखा पाए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।