भाजपा 400 पार के साथ सरकार बनाएगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे : नायब सिंह सैनी

भाजपा 400 पार के साथ सरकार बनाएगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे : नायब सिंह सैनी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा 400 पार के साथ सरकार बनाएगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे : नायब सिंह सैनी


चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम ने फतेहाबाद में किया रोड शो, तंवर के लिए मांगे वोट

फतेहाबाद, 23 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान को लेकर महज अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। ऐसे में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गुरुवार को प्रचार के आखिरी दिन जहां रैलियों, सभाओं व बैठकों का दौर जारी रहा वहीं सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में रोड शो भी निकाले गए।

इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फतेहाबाद में रोड शो निकाला गया। इस रोड में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा व सिरसा के हलोपा सुप्रीमो एवं विधायक गोपाल कांडा ने भी शिरकत की और डा. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की। रोड शो की शुरूआत लाल बत्ती चौक से हुई। सीएम नायब सिंह सैनी ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो फव्वारा चौक, थाना रोड, जवाहर चौक, डीएसपी रोड, पुराना बस स्टैण्ड पर सम्पन्न हुआ।

रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने 10 सालों में विकास की दृष्टि से नए आयाम स्थापित किए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों का ही परिणाम है कि जहां देशभर में भाजपा 400 पार के साथ सरकार बनाएगी वहीं नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के जरिए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों देश में 24 एम्स स्थापित कर स्वास्थ्य की दिशा में भी अहम काम इस सरकार ने किए हैं। नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी वहीं नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में इस पर ठोस काम करते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। किसानों के हितार्थ भी केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने अनेक कल्याणकारी कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में अगर किसान की फसल खराब हुई तो उसे सरकार ने साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए मुआवजा दिया गया। कांग्रेस सरकार में यदि किसान की फसल खराब होती थी तो उन्हें 2-2 रुपए चेक दिए जाते थे। उन्होंने कहा कि पहले साढ़े 9 वर्षों में मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हुआ और विकास को रफ्तार मिली। सीएम सैनी ने भाजपा के शासनकाल को प्रत्येक वर्ग के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि हरियाणा पढ़ी-लिखी पंचायत वाला देश का एकमात्र राज्य है और महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत की भागीदारी दी गई है। योग्यता के आधार पर 1 लाख 40 हजार सरकारी नौकरियां दी गई हंै। उन्होंने कहा कि अब गरीबों को ईलाज के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रही। गरीब मान सम्मान के साथ अपना ईलाज करवा सकते हैं। पहले गैस सिलेंडर के लिए 3-3 दिन तक लाइन में लगना पड़ता था, अब सरकार घर द्वार पर गैस पहुंच रही है। महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुल्क सिलेंडर दिए जा रहे हैं। सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात हो, सिलेंडर के लिए लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ता। सैनी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबों के बैंक में खाते नहीं खोले जाते थे, उन्हें अपमान सहना पड़ता था, पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 करोड़ महिलाओं के जीरो बैलेंस पर बैंक में खाते खुलवाए। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए पूर्णनिष्ठा भाव के साथ काम कर रही है जबकि राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर उपहास उड़ाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में कांग्रेस 272 सीटों पर तो चुनाव ही नहीं लड़ रही और सरकार बनाने की बात करती है। 2029 में इनकी सीटें और सिकुड़ जाएंगी और धीरे धीरे कांग्रेस पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को न तो गरीबों की चिंता है और न ही किसानों की, अपना परिवार बचाने और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए इन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है। देश को नई दिशा देना और इसे उन्नति और प्रगति के पथ पर निरंतर गतिशील रखना ही मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 400 पार का संकल्प लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story