सोनीपत: नगर निगम रिश्वत प्रकरण में क्लर्क छह माह बाद गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नगर निगम रिश्वत प्रकरण में क्लर्क छह माह बाद गिरफ्तार


सोनीपत, 31 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत

नगर निगम में रिश्वत लेने के मामले में क्लर्क हरिओम को पुलिस ने छह माह बाद

मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए कैमरे में

कैद किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम आयुक्त ने विभागीय जांच कर आरोपी

को निलंबित कर दिया था। अब सिविल लाइन थाना पुलिस ने उस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई

शुरु कर दी है।

मामला

प्रॉपर्टी आईडी में सुधार से जुड़ा है। मोहन नगर निवासी विनोद और उसका भतीजा रोहित

दो माह से अपने 211 गज के प्लॉट की गलत प्रॉपर्टी आईडी को ठीक कराने के लिए निगम कार्यालय

के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि दस्तावेजों में कमी बताकर उन्हें लगातार टालमटोल किया

जाता रहा। चपरासी के कहने पर उन्होंने नगर निगम के क्लर्क हरिओम से संपर्क किया।

आरोप

है कि 7 मई को हरिओम ने डिप्टी मेयर कार्यालय के कक्ष 8 में बुलाकर 15 हजार रुपये की

रिश्वत ली। शिकायतकर्ता ने गुप्त रूप से इसका वीडियो बना लिया और नगर निगम आयुक्त को

भेज दिया। रिश्वत दिए जाने के अगले ही दिन प्रॉपर्टी आईडी में सुधार कर दिया गया।वीडियो

सामने आने के बाद आरोपी कार्यालय से अनुपस्थित हो गया था। नगर निगम की ओर से उसे तीन

बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। अंततः पुलिस ने जांच के बाद उसे गिरफ्तार

कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story