हिसार : बिना लाइसेंस, बिना डिग्री चलता मिला क्लीनिक सीएम फ्लाइंग ने दबोचा
केवल एमपीएचडब्ल्यू डिप्लोमा के सहारे चला रहा था क्लीनिक
डॉ. हर्ष नारंग की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस
हिसार, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आदमपुर में एक ऐसे क्लीनिक पर छापा मारा है, जिसके चिकित्सक के पास कोई लाइसेंस नहीं था। आरोप है कि उक्त चिकित्सक लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा था कि सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि मंडी आदमपुर में बिना किसी लाइसेंस या डिग्री के अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा है। सूचना के बाद शुक्रवार को उप निरीक्षक चंद्रभान, पीएचसी लाडवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष नारंग व आदमपुर पुलिस की टीम मंडी आदमपुर स्थित सूर्या क्लीनिक एवं जनरल सेवाएं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उक्त क्लीनिक में ढ़ाणी मोहब्बतपुर निवासी सतीश कुमार मौका पर डॉक्टर के रूप में मरीजों का इलाज करता हुआ मिला। सतीश कुमार के पास एमपीएचडब्ल्यू का डिप्लोमा पाया गया इस क्लीनिक को डॉक्टर राजन ठकराल एमबीबीएस के नाम से सतीश कुमार चलाता है। इसकी एवज में सतीश कुमार, डॉ. राजन ठकराल को पांच हजार रूपये प्रतिमाह देता है। क्लीनिक का किराया 35 हजार रूपये सालाना सतीश कुमार ही दुकान मालिक को अदा करता है। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक में काफी मात्रा में 34 प्रकार की विभिन्न दवाइयां तथा विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरण जैसे स्थैस्कोप, थर्मामीटर, बीपी ऑप्रेटिश, सीरिंज कटर, नैबुलाइजर, कैंची आदि मिले हैं। सतीश कुमार उक्त डाक्टर के रूप में कार्य करने बारे अपनी मेडिकल डिग्री, लाइसेंस तथा एलोपैथिक दवाइयां रखने बारे कोई लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। संयुक्त टीम ने निरीक्षण के दौरान स्पॉट मैमो तैयार किया और 34 प्रकार की दवाइयों तथा छह प्रकार के मेडिकल उपकरणों को गत्ते के दो कार्टुनों में डाल कर सील करके तथा आरोपित सतीश कुमार को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है। आदमपुर पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी हर्ष नारंग की शिकायत पर सतीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।