सीएलजी सदस्य पुलिस की आंख और कान हैं: डीसीपी भारती डबास

WhatsApp Channel Join Now
सीएलजी सदस्य पुलिस की आंख और कान हैं: डीसीपी भारती डबास


सोनीपत, 26 मई (हि.स.)। गोहाना की डीसीपी भारती डबास ने शुक्रवार को कहा कि सीएलजी सदस्य पुलिस की आंख और कान हैं, जो पुलिस व जनता के मध्य समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए पुलिस पब्लिक समन्वय समिति का गठन किया गया है।

गोहाना पुलिस उपायुक्त भारती डबास ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक समन्वय मीटिंग में विचार विमर्श इसलिए किया जा रहा है, कि यह सदस्य ना सिर्फ पुलिसिंग में मदद करते हैं बल्कि शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। क्षेत्र को नशा, चोरी व अपराध से मुक्त करना है, तो पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशाखोरी, अवैध रूप से बिक रही शराब, जुए, सट्टे विरुद्ध चलाए जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई है। कहीं भी कोई भी गलत कार्य हो रहा हो, तो उसकी फोटो अथवा लोकेशन पुलिस के साथ सांझा कीजिए। असामाजिक शरारती तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

भारती डबास ने बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करी व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ तथा चोरी की वारदातों पर क्षेत्र के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, ताकि समाज को अपराध मुक्त किया जा सके। आप सभी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी जिम्मेदारी को निभाएं ताकि आम आदमी को अच्छा माहौल मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र / सुमन/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story