हिसार: क्लेरिकल स्टाफ विश्वविद्यालय की रीढ़: विनोद छोकर
गुजवि में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
हिसार, 8 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र (एमएमटीटीसी) के सौजन्य से विश्वविद्यालय में कार्यरत क्लर्क/डीईओज के लिए 'डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट ऑफ क्लेरिकल स्किल इनहांसमेंट' विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने की। डा. हरदेव सिंह व देवेन्द्र राणा प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक हैं।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने अपने संबोधन में कहा कि क्लेरिकल स्टाफ विश्वविद्यालय की रीढ़ होता है। कोई भी फाइल प्रस्तुत करने से पहले उन्हीं के द्वारा तैयार की जाती है। क्लेरिकल स्टाफ को नोटिंग ड्राफ्टिंग व अन्य कार्यालय के काम अच्छे तरीके से आने चाहिए। स्टाफ के इसी कौशल को और अधिक विकसित करने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी होगा। उन्होंने आयोजकों को इस कार्यक्रम के संचालन के लिए बधाई दी। एमएमटीटीसी की निदेशिका प्रो. सुनीता रानी ने कहा कि एमएमटीटीसी द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। विश्वविद्यालय के सभी क्लर्कस एवं डीईओज का प्रशिक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 29 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। एमएमटीटीसी के डा. हरदेव सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।