सोनीपत:  स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता की जरुरत: पूनम चंदा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:  स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता  की जरुरत: पूनम चंदा


सोनीपत, 25 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर उपमण्डल के

गांव बेगा में विशेष स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया

गया। इस कार्यक्रम में गांव वासियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गुरुवार काे बीडीपीओ पूनम चंदा ने कहा कि

15 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने

में योगदान दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सफाई बहुत जरूरी है,

इसलिए सभी को अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए। हर सप्ताह में एक बार सभी ग्रामवासी मिलकर

अपने गांव की सफाई अवश्य करें।

ग्रामीणों को बरसात के मौसम में अधिक पौधारोपण करने का आह्वान

किया गया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के खंड संजोयक शिव कुमार

पाटिल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

करना है। आस-पास के वातावरण को साफ रखना हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने ग्रामीणों को पॉलिथीन के बजाय थैले का प्रयोग करने

की सलाह दी, जिससे पशु पॉलिथीन खाने से बीमार न हों। सरपंच सुरेंद्र, भूपेंद्र, राजेश,

राजीव, त्रिलोक चंद और रामनिवास आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story