झज्जर : भुगतान मंजूरी के साथ ही सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया काम

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर : भुगतान मंजूरी के साथ ही सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया काम


झज्जर, 07 जनवरी (हि.स.)। नगर परिषद बहादुरगढ़ द्वारा बुधवार को ठेकेदार का दो महीने का भुगतान स्वीकृत किए जाने के साथ ही सफाई कर्मचारियों ने शहर में साफ सफाई और घर-घर से कूड़ा उठाने का कार्य आरंभ कर दिया। बहादुरगढ़ नगर परिषद की ओर से बुधवार को पेमेंट अप्रूवल कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला नगर आयुक्त जगनिवास ने की। बैठक में नगर परिषद से जुड़े विभिन्न लंबित भुगतान प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक स्वीकृतियां प्रदान की गईं।

बैठक में विशेष रूप से नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी व कार्यकारी अधिकारी अरुण नांदल उपस्थित रहे। बैठक में एजेंडे के अनुसार सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए अहम निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान सैनिटेशन व डोर टू डोर कूड़ा उठान से संबंधित दो माह की लंबित पेमेंट को मंजूरी दी गई। इस मद में करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपये की राशि के भुगतान को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की पेमेंट को भी अप्रूव किया गया है। इनमें नालों पर रखे गए स्लैबए लाइनपार के पार्क व कुछ गलियों के निर्माण कार्यों के भुगतान को मंजूरी का प्रस्ताव शामिल है।

सफाई कार्यों की लंबित पेमेंट को मंजूरी मिलने से नगर परिषद को बड़ी राहत मिली है। इससे सफाई कर्मचारियों को उनकी बकाया सैलरी का भुगतान अब सुचारू रूप से किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि सफाई कर्मचारियों ने पिछले दिनों दो माह की सैलरी नहीं मिलने के विरोध में लगातार तीन दिन तक हड़ताल की थी। हड़ताल के कारण शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए थे और स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

चेयरपर्सन सरोज राठी ने बैठक के बाद कहा कि नगर परिषद का प्राथमिक उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखना और कर्मचारियों को समय पर उनका मेहनताना दिलाना है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत के बिना स्वच्छ शहर की कल्पना नहीं की जा सकती। पेमेंट अप्रूवल कमेटी से मंजूरी मिलने के बाद अब सफाई कर्मचारियों की लंबित सैलरी जल्द जारी की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा न बने। इस मौके पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी, एमई नवीन देशवाल और जेई नीरज आदि मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story