पंजाब के युवक की हिसार में एच3एन2 वायरस से मौत

WhatsApp Channel Join Now


नागरिक अस्पताल ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को भेजी रिपोर्ट

फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करीब 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच : डा. खतरेजा

हिसार, 17 मार्च (हि.स.)। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन एक व्यक्ति की एच3एन2 वायरस के प्रभाव से मौत हो गई। मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला बताया गया है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग को इस बारे अवगत करवा दिया गया है।

डिप्टी सिविल सर्जन सुभाष खतरेजा ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के दोनों लंग्स में निमोनिया था। उसका वजन एक क्विंटल 60 किलो था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इन्फ्लुएंजा के सात सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने 40 वर्षीय युवक 24 फरवरी को हिसार में एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। वह मोटापा, शुगर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। मौत के बाद निजी अस्पताल ने सिविल अस्पताल के पास डेथ समरी भेजी।

सिविल अस्पताल की टीम ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मृतक की रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। डा. खतरेजा ने बताया कि हिसार स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी पर भी फ्लू कॉर्नर बना दिए हैं। इसमें संदिग्ध मरीजों के एक्सरे के बाद सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करीब 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है।

डा. खतरेजा ने बताया कि फ्लू के लक्षणों को सी कैटेगरी के मरीजों के एक्सरे कराए जाएंगे। अगर एक्सरे जांचने के बाद इन्फ्लुएंजा के लक्षण होने का संदेह होगा तो उसके सैंपल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। संदिग्ध मरीजों को आइसोलोनशन और मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल अस्पताल में आठ बैड आरक्षित किए गए है जिसमें फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

Share this story