जींद: वेटनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज के चेयरमैन समेत तीन पर मामला दर्ज

जींद: वेटनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज के चेयरमैन समेत तीन पर मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जींद: वेटनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज के चेयरमैन समेत तीन पर मामला दर्ज


जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। रोहतक के बहुअकबरपुर में बने इंटरनेशनल वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज के चेयरमैन सहित कैंपस के तीन लोगों पर फीस बढ़ाने, छात्रों के साथ दुव्र्यवहार सहित प्रताडऩा के आरोप लगे हैं। कालेज छात्राओं ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है। जींद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी है। वहीं कालेज के छात्र व छात्राएं इस मामले में जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से भी मिली थी। डिप्टी सीएम ने भी सिविल लाइन पुलिस थाना को तुरंत प्रभाव से मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे।

सोनीपत जिले की एक छात्रा और जींद के कुछ विद्यार्थियों समेत 80 से अधिक छात्रों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रोहतक के बहु अकबरपुर में बने इंटरनेशनल वेटरनरी एजुकेशन एंड रिसर्च कालेज में दाखिला लिया है और अब उनका अंतिम सत्र चल रहा है। कालेज के चेयरमैन ने अचानक से फीस बढ़ा दी और साढ़े सात लाख रुपये फीस बढ़ाकर मांगनी शुरू कर दी। जबकि प्रोसपेक्टस में फीस अढ़ाई लाख रुपये ही है। इसी फीस के आधार पर उन्होंने दाखिला लिया था। चेयरमैन ने कहा कि फीस अदा किए बिना उन्हें पासआउट नहीं किया जाएगा। उनके हाजिरी रजिस्टर को भी छिपा लिया गया है। रोहतक में प्रशासन से लेकर एसीएस तक को उन्होंने शिकायत की। जब उन्होंने बढ़ी हुई फीस पर आपत्ति जताई तो चेयरमैन भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका, राहुल सोलंकी ने उन्हें जान से मरवाने की धमकी दी। छात्राओं ने बताया कि कई माह से उन्हें मानसिक उत्पीडऩ से गुजरना पड़ रहा है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने भूपेंद्र मलिक, संदीप ढाका, राहुल सोलंकी के खिलाफ फीस बढ़ा प्रताडि़त करने, छात्राओं के मानसिक उत्पीडऩ, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेज दी। सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी नवीन मोर ने बताया कि छात्राएं उनके पास शिकायत लेकर आई थी। शिकायत के आधार पर जीरो एफआईआर दर्ज कर रोहतक पुलिस को भेजी गई है। क्योंकि घटनास्थल रोहतक जिले का है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story