कैथल: सिटी स्क्वायर में लोगों को एक ही स्थान पर मिलेगी कई सुविधाएं

कैथल: सिटी स्क्वायर में लोगों को एक ही स्थान पर मिलेगी कई सुविधाएं
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सिटी स्क्वायर में लोगों को एक ही स्थान पर मिलेगी कई सुविधाएं


कनाल सात मरले में बनेगा सिटी स्क्वायर

कैथल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। पुराना बस अड्डा की जगह पर बनने वाले प्रोजेक्ट सिटी स्क्वायर का काम फिर से जोर-जोर से शुरू हो गया है। इसका निर्माण कार्य अक्टूबर 2018 को शुरू हो गया था। 43 कनाल 10 मरले जगह बनने वाले इस प्रोजेक्ट का काम अक्टूबर 2020 तक एजेंसी को पूरा करना था, लेकिन विवाद होने के बाद कुछ महीने तक काम बंद रहा था।

इस प्रोजेक्ट को लेकर 22 करोड़ की राशि का भुगतान एजेंसी को कर दिया गया है। अब तक बेसमेंट का काम ही पूरा नहीं हो पाया है। सिटी स्क्वायर में सात मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसमें दो मंजिला डबल पार्किंग बेसमेंट भी बनाई जाएगी। ऊपर बैंकों के लिए पांच मंजिलें बनाई जाएंगी। सभी बैंक एक स्थान पर होंगे और उनके एटीएम भी बनेंगे। एक बड़ा अशोक चक्र का चिह्न बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के बनने से एक जगह पर सभी बैंक स्थापित होंगे। लोगों को पार्किंग की दिक्कत नहीं आएगी। अब अलग-अलग जगहों पर बैंक होने के कारण पार्किंग की समस्या बनी हुई है। इससे हर समय जाम यहां लगा रहता है। खासकर अंबाला रोड पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी आती है।

लोगों को मिलेंगे कई तरह की सुविधा

सिटी स्क्वायर में सात मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसमें दो मंजिला डबल पार्किंग बेसमेंट भी बनाई जाएगी। ऊपर बैंकों के लिए पांच मंजिलें बनाई जाएंगी। सभी बैंक एक स्थान पर होंगे और उनके एटीएम भी बनेंगे। एक बड़ा अशोक चक्र का चिह्न बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के बनने से एक जगह पर सभी बैंक स्थापित होंगे। लोगों को पार्किंग की दिक्कत नहीं आएगी। अब अलग-अलग जगहों पर बैंक होने के कारण पार्किंग की समस्या बनी हुई है। इससे हर समय जाम यहां लगा रहता है। खासकर अंबाला रोड पर जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी आती है। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि सिटी स्क्वेयर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शहरवासियों को काफी फायदा होगा। एक जगह पर बैंक स्थापित हो सकेंगे। लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story