राममय हुए गांव व शहर...सोमवार को कहीं हवन तो कहीं भंडारे होंगे
-जय श्री राम लिखे भगवा ध्वजों से अटे शहर, दुकानदारों ने की पूरी तैयारी
झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सोमवार को जिले में चहुंओर खुशी का माहोल रहा। पूरा जिला राममय हो गया। शहरों और गांवों के सभी मार्गों, कॉलोनियों व सार्वजनिक स्थानों पर जय श्रीराम लिखे झंडे नजर आए।
दुकानों पर झंडों की खरीदारी के लिए दिन भर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। बहादुरगढ़ में रेलवे रोड, नाहरा-नाहरी रोड, मेन बाजार, झज्जर रोड समेत शहर के सभी मार्गों पर रौनक नजर आई। झज्जर में भी सबकुठ राममय हो गया। वहीं मंदिरों को सजाने के लिए देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। पूरे शहर में 22 जनवरी को समितियों, संस्थाओं और अन्य समाजसेवी लोगों द्वारा आकर्षक कार्यकम कराए जाएंगे। कई स्थानों पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
रेलवे रोड पर गुब्बारों से रंगीन होगा आसमान
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बहादुरगढ़ रेलवे रोड का नजारा देखने लायक रहेगा। यहां पर 500 गैस के गुब्बारे आसमान में छोड़े जाएंगे। इससे पूरा आसमान रंगीन हो जाएगा। दुकानदारों मुकेश बंसल, दीपक बंसल, नवीन बिंदल, तारांचद मल्होत्रा, सुदेश गोयल, अरुण जैन, रूपेश गुप्ता, टिल्लू, अमन गुप्ता, मनोज मित्तल, संजय मित्तल, बंटी अग्रवाल ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते ही रेलवे रोड जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठेगा। यहां पर भंडारे में लड्डू, चावल, हलवा, चने का प्रसाद वितरित किया जाएगा। रामलला मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त दुकानदारों में खुशी का माहौल है।
समस्त रेलवे रोड को दुकानदारों द्वारा झंडे लगाकर सजाया गया है। इसके अलावा शहर के काठ मंडी स्थित शिव हनुमान मंदिर, नई बस्ती बांके बिहारी मंदिर, अग्रवाल कॉलोनी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, नूना माजरा में स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भंडारा होगा। लालचंद कॉलोनी स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर में रामचरित मानस का पाठ, हवन, भंडारा, भजन कीर्तन के साथ दीप महोत्सव व आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। बामनोली मोड़ पर स्थित इस्कॉन मंदिर में इस दिन दीवाली जैसा माहौल होगा। यहां पर 1008 दीये अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में लगाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।