हिसार: ठगी, ब्लैकमेल व जबरन वसूली करने का नए तरीके अपना रहे जाल-साज: मोहित हांडा
न्यूड वीडियो कॉल से होने वाली ठगी से सावधान रहें नागरिक
हिसार, 29 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि ऑनलाइन जालसाजों ने लोगों को ठगने, ब्लैकमेल करने और जबरन वसूली करने का नया तरीका अपनाया है। जैसे-जैसे लोगों द्वारा इंटरनेट पर सर्फिंग के लिए टाइम बढ़ाया गया है वैसे वैसे ऑनलाइन धोखेबाज नए-नए तरीके खोज रहे हैं।
नागरिकों को जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सोमवार को कहा कि नागरिकों के साथ धोखेबाजी करने की अपनी नवीनतम तकनीक में, साइबर अपराधी नई तरकीबें लेकर आए हैं, जैसे 'न्यूड वीडियो कॉल' जिसके द्वारा वे व्हाट्सएप और अन्य वीडियो कॉल-सक्षम प्लेटफॉर्म जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को टारगेट करते हैं। ये जालसाज रैंडम नंबरों पर वीडियो कॉल करते हैं। इसमें एक नग्न महिला टारगेट किए व्यक्ति के साथ चैट करती है। जालसाज स्क्रीन रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन का उपयोग करके पीड़ितों को महिला के साथ चैट करते हुए रिकॉर्ड करते हैं और फिर पीड़ितों को पैसे देने की धमकी के साथ वीडियो भेजते हैं अन्यथा वे चैटिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर देंगे।
पुलिस अधीक्षक ने इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले लोगों से अपने व्यक्तिगत विवरण और तस्वीरों को सुरक्षित रखने के लिए सख्त गोपनीयता विकल्प लागू करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे आये है जिनमें ऑनलाइन धोखेबाजों ने पीड़ितों, विशेष रूप से महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर या डिस्प्ले तस्वीरें चुरा लीं और फिर उन्हें पैसे की मांग के साथ नग्न तस्वीर पर मॉर्फ करके वापस भेज दिया। उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि वे अज्ञात नंबरों से आने वाले व्हाट्सएप वीडियो कॉल को रिसीव न करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।