सोनीपत: समाधान शिविर में नागरिकों को मिली राहत
-समस्याओं के समाधान
के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील होकर कार्य करें अधिकारी: उपायुक्त
सोनीपत, 14 अगस्त (हि.स.)। आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण के उद्देश्य से आयोजित
समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नागरिकों की समस्याएं सुनीं। शिविर में 80 लोग
अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश
दिए कि वे समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
बुधवार का शिविर में सुबह 9 बजे से ही नागरिकों का आना शुरू
हो गया था। सबसे पहले हेल्प डेस्क पर उनकी समस्याओं का पंजीकरण किया गया, जिसके बाद
उपायुक्त ने उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों
को निर्बाध बिजली और पर्याप्त पेयजल मिले। साथ ही, जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं
का लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया। शिविर में आए लोगों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया, जिससे
उन्हें एक ही स्थान पर सभी अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान कराने में
राहत मिली। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर काटने
की परेशानी से बचाव हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।