रिवार्ड प्वाइंट रिडीम के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी से सावधान रहें नागरिक : मोहित हांडा
पुलिस अधीक्षक ने किया नागरिकों को धोखाधड़ी से सचेत
हिसार, 27 फरवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर लोगों को रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते है, जिन्हे रिडीम कर कैशबैक, गिफ्ट वाउंचर जैसे बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। इन प्वाइंट्स को रिडीम करना बहुत आसान होता है, जिन्हें ऑनलाइन तरीके से किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मंगलवार को कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। ये रिवॉर्ड प्वाइंट्स ग्राहकों को इसलिए दिया जाता है, ताकि वो क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करें, लेकिन उनकी छोटी सी गलती आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। लोगों के मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर उन्हें रिवॉर्ड प्वाइंट्स के नाम पर फंसाने की कोशिश की जाती है। बैंक के नाम के साथ लोगों को मैसेज भेज उनके क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स के एक्सपायर होने का दावा किया जाता है। मैसेज के साथ लिंक होता है, जिसपर क्लिक करके लोगों को प्वाइंट्स रिडीम के नाम पर रुपयों का लालच दिया जाता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें सामने आई है जिनमे लोगों को फोन पर कुछ इस तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिसे पढ़कर यकीन हो कि संदेश बैंक की ओर से ही आया है। साइबर अपराधी बड़ी चालाकी से उपभोक्ता को घेरने की कोशिश करते हैं। साइबर अपराधी अलग अलग बैंक के नाम पर लोगों के पास मैसेज किए जाते है।
गलती से भी न करें क्लिक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसएमएस के नीचे नीचे एक लिंक होता है। इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक अलग पेज खुलता है, जहां आपकी डिटेल मांगी जाती है। साइबर अपराधी इस डिटेल का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। आपको रिवॉर्ड प्वाइंट का झांसा देकर ये पहले आपको फंसाते हैं और फिर आपकी जमापूंजी में सेंधमारी करते हैं। बैंकों की ओर से इस तरह का कोई मैसेज ग्राहकों को नहीं भेजा जाता है। साइबर अपराध करने वाले लोगों को रिवार्ड प्वाइंट रिडीम के नाम पर फंसाते हैं और फिर उनके बैंक खाते को खाली कर देते हैं। क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वॉइंट्स उन लोगों को मिलता है, जो क्रेडिट कार्ड से अधिक लेनदेन करते हैं। आप इन प्वाइंट्स को रिडीम कर उससे ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट में छूट आदि पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी को भी अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल न दें। ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) शेयर न करें। फ्रॉड होने पर इसकी रिपोर्ट साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और तुरंत पुलिस को दें। साथ ही बैंक को भी इसकी जानकारी दें। बैंकिंग के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। रिवार्ड पॉइंट्स रीडिम करने जैसे लुभावने मैसेज आने बैंक से संपर्क कर जानकारी लें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।