हरियाणा विधानसभा:पहली बार नेता प्रतिपक्ष बनने पर स्वागत प्रस्ताव पारित
चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अधिकारिक रूप से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया गया है। गुरुवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सदन को सूचित किया कि नियमों के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मंजूरी दी गई है। कांग्रेस विधायक दल का फैसला होने में एक वर्ष से भी अधिक का समय लग गया। बजट सत्र से लेकर अगस्त में हुए मानसून सत्र तक भी कांग्रेस फैसला नहीं कर पाई थी।
लगातार तीन बार नेता प्रतिपक्ष बनने का रिकार्ड भी हुड्डा के नाम है। हुड्डा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हुड्डा चार बार सांसद, छह बार विधायक रह चुके हैं। सीएम ने कहा कि हुड्डा हरियाणा की लोकतांत्रिक यात्रा के साक्षी व सहभागी हैं, जो राजनीतिक अनुभव, गहन प्रशासनिक पकड़ रखते हैं और अनुशासित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हुड्डा साहब ने इस सदन में लम्बे समय तक सेवाएं दी हैं। उन्हों ने कहा उम्मीद करता हूं कि विपक्ष सकारात्मक, तथ्यात्मक और जनहित के मुद्दों को उठाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सदन में यह नई प्रथा है, लेकिन अच्छी शुरूआत है। मैं इससे पहले भी दो बार नेता प्रतिपक्ष रहा हूं लेकिन कभी ऐसा प्रस्ताव नहीं आया। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में लोग जहां भेजते हैं, वहां जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मुझे लोगों ने यहां (विपक्ष) में भेजा है तो मैं यहां लोगों की आवाज बुलंद करूंगा। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पद से बड़ी जिम्मेदारी होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

