यमुनानगर में मिशनरी कार्यक्रम के आयाेजन पर भड़का अग्रवाल समाज

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर में मिशनरी कार्यक्रम के आयाेजन पर भड़का अग्रवाल समाज


यमुनानगर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला यमुनानगर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया से मुलाकात कर पास्टर कंचन मित्तल मिशनरी द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना तथा धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहे आयोजन को रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को अधिक जानकारी देते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि 22 और 23 अक्टूबर 2024 को ऐश्वर्या पैलेस बिलासपुर (जिला यमुनानगर) में पास्टर कंचन मित्तल मिशनरी के द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने तथा भोले भाले गरीब लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने की मंशा से दो दिन का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर एवं आसपास के लोग और जिला यमुनानगर की सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं तथा संत महात्मा बहुत चिंतित हैं तथा अति रोष में है। उन्होंने इस आयोजन पर पाबंदी लगाकर रोकने की मांग की। ताकि समाज में भेदभाव और वैमनस्य ना फैले। प्रदेश संगठन मंत्री पंकज मित्तल ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र और समस्त जिला यमुनानगर बहुत ही शांति प्रियक्षेत्र है। इसके विपरीत परिणाम न निकले शासन और प्रशासन के लिए को समय रहते पहल करनी चाहिए ताकि कि किसी भी प्रकार की सामाजिक विसंगति कारण ना हो समय रहने पर इसे रुकवाने की कृपा करें।

जिलाध्यक्ष आशीष ने कहा कि कंचन मित्तल नाम की कोई धर्मांतरित महिला है जो स्वयं को पास्टर पादरी बता रही है और नाम मे मित्तल लिख रही है। उन्होंने कहा कि सनातनी अग्रवाल समाज का इस मित्तल धर्मांतरित महिला से कोई संबंध नहीं है। अगर यह धर्मांतरण करवा चुकी है तो अपने नाम से मित्तल शब्द हटाए। हमारे अग्रवाल समाज को बदनाम ना करें और अग्रवाल समाज का इससे और ऐसे किसी भी लालची व धर्मान्तरण करवाने वाले से कोई भी संबंध नहीं है। महेंद्र मित्तल ने कहा कि अग्रवाल समाज को बदनाम करने के लिए जो धर्म परिवर्तित महिला ने अपने नाम के साथ मित्तल शब्द का इस्तेमाल किया हुआ है इसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए और इसके नाम के आगे से मित्तल शब्द हटवाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story