हिसार : सीआईए वन ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : सीआईए वन ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, आरोपित गिरफ्तार


हिसार, 21 जून (हि.स.)। हांसी सीआईए-1 की टीम ने एक सप्ताह पूर्व गांव भैणी अमीरपुर में हुए 35 वर्षीय जयप्रकाश के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। जयप्रकाश की गला रेत कर हत्या की गई थी। सीआईए की टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर मामले में भैणी अमीरपुर गांव के ही सूरजमल उर्फ सुरजा को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में आरोपित ने बताया कि उसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए जयप्रकाश की हत्या की थी।

डीएसपी सतीश कुमार ने सीआईए वन कार्यालय में बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 जून को गांव भैणी अमीरपुर के खेतों में जयप्रकाश उर्फ जेपी नामक 35 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को उसका शव खेतों में बरामद हुआ था। इस संदर्भ में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या किसने और क्यों की गई थी, इस बारे में कोई सुराग नहीं मिला था।

उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने इस ब्लाइंड मर्डर की जांच सीआईए वन को सौंपी थी। सीआईए वन के प्रभारी निरीक्षक आसीन खान की एक टीम ने जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर जयप्रकाश की हत्या के केस में भैणी अमीरपुर निवासी सूरजमल उर्फ सुरजा को गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सूरजमल ने बताया कि जयप्रकाश के परिवार के लोगों ने करीब 20 साल पहले उसके पिता सतपाल की हत्या की थी। उसने अपने पिता सतपाल की हत्या का बदला लेने के लिए 13 जून को मौका पाकर खेत में जयप्रकाश का गला काट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि हत्या के बाद आरोपित गांव से फरार हो गया था और हरिद्वार आदि धार्मिक स्थानों पर घूमता रहा। सीआईए की टीम ने आरोपित सूरजमल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उसी दौरान जुर्म कबूल किए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/वीरेन्द्र

Share this story