कैथल: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नगदी छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

कैथल: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नगदी छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नगदी छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार


सीआईए-1 ने तीसरे दिन कर दिया मामले का खुलासा

कैथल, 24 जनवरी ( हि.स.)। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से नगदी चीन के मामले में बुधवार को सीआईए- वन पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीआईए-1 पुलिस के एचसी तरसेम कुमार की टीम मामले की जांच करते हुए लूटपाट के आरोपी गांव रसीना निवासी सलीम, राहुल व नीरज को काबु किया है। जिनके कब्जे से 17 हजार 250 रुपए बरामद किए गए है। अदालत ने तीनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

गांव करोड़ा निवासी गौरव की शिकायत अनुसार वह फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। उसके साथ मूंदड़ी निवासी बलविंद्र भी नियुक्त है। दोनों कैश कलेक्शन का काम करते हैं। सोमवार को वह और बलविंद्र कैश कलेक्शन के लिए बाइक पर सवार होकर गांव में गए थे। बाइक को बलविंद्र चला रहा था और वह पीछे बैठा था। वे शाम 5:40 बजे गांव साकरा के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन युवक आए। आरोपियों ने उनकी बाइक रोक ली। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसे व बलविंद्र को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए, जिसमें 98 हजार 950 रुपए थे। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story