जींद: किसानों की रिहाई को लेकर सात मार्चं को घेरेंगे एसपी कार्यालय: सुशील

जींद: किसानों की रिहाई को लेकर सात मार्चं को घेरेंगे एसपी कार्यालय: सुशील
WhatsApp Channel Join Now
जींद: किसानों की रिहाई को लेकर सात मार्चं को घेरेंगे एसपी कार्यालय: सुशील


जींद, 5 मार्च (हि.स.)। भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुशील नरवाल, किसान नेत्री प्रियंका खरकरामजी, जनता सरकार मोर्चा अश्वनी ने कहा कि किसान नेता अक्षय नरवाल, उसके साथी प्रवीण मदीना ओर विरेंद्र कोयल को गढ़ी थाना पुलिस ने गत 13 फरवरी को बिना कसूर के संगीन धाराएं लगा कर गिरफ्तार किया था। जो जिला कारागार में बंद हैं। पुलिस अधिकारियों को सब-कुछ मालूम है। बावजूद इसके उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है। यह बात उन्होंने यहां पत्रकार वार्ता में कही।

किसान नेताओं ने कहा कि अब महापंचायत के आह्वान पर सात मार्च को विभिन्न किसान संगठन तथा पंचायतों के चौधरी एसपी कार्र्यालय का घेराव करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारियां देंगे। उन्होंने कहा कि तीनों किसान नेताओं की गिरफ्तारी के बाद से एसपी समेत अन्य अधिकारियों से मिला जा चुका है। हकीकत अधिकारियों को भी मालूम है। फिर भी उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर धरना भी दिया गया। मार्च को महापंचायत का आयोजन गांव कथूरा में किया गया। जहां पर धरना भी जारी है। जिसमें निर्णय लिया गया है कि सात मार्च को विभिन्न किसान संगठन तथा खापों के चौधरी एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे और गिरफ्तारियां देंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग घेराव में शामिल हों, इसको लेकर गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। अगर सरकार फिर भी रिहा नहीं करती है तो अगला फैसला भी वहीं लिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन ओर सरकार की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story